सिद्धार्थनगर: पीड़ित की मदद के लिए सांसद ने बढ़ाया हाथ, बोले- हर संभव सहायता मिलेगा

सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेेत्र के बेलहिया तिराहे पर स्थित एक सौन्द्रह प्रशाधन की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। तेज हवा के झोंकों के कारण आग को विकराल रूप ले लिया और मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। रात का समय होेने के कारण लोगों को आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक आग में नकदी समेत लाखो से अधिक की सम्पत्ति जलकर स्वाहा हो गयी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक बेलहिया तिराहे पर दुर्गा मंदिर के बगल में स्थित एक सौन्द्रह प्रशाधन की दुकान में रात लगभग 12 बजे आग लग गयी। आग लगने के समय दुकान स्वामी रोहित रस्तोगी अपने परिवार समेत दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। पड़ोसियों के हो हल्ला करने पर रोहित की नींद खुली। आग देख वह परिवार समेत बगल की छत से नीचे उतरे। तब तक आग इतनी बढ़ चुकी थी कि आसपास के लोगों का साहस समाप्त हो चुका था। इसी बीच फायर बिग्रेड की वाहन भी मौके पर पहुंच चुकी थी। अभी वह आग पर काबू पाने का प्रयास करती कि अचानक गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

लगभग चार घंटें के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक नकदी समेत सारे सामान जलकर राख हो चुके थे। दुकान स्वामी के मुताबिक आगजनी की घटना में उनका कम से कम 30 से अधिक का नुकसान हुआ है। आग की खबर पाकर गुरूवार की सुबह मौके पर सांसद जगदम्बिका पाल, नायाब तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल पहुंचे। सांसद पाल ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम से नुकसान का आकलन कर पत्रावली तैयार करने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर