हरदोई: भाजपा नेता के समर्थन में नारे लगाने पर एसपी ने पुलिस कांस्टेबल को किया सस्पेंड

  • एसपी ने कहा पुलिस विभाग के लिए राजनैतिक पक्षपात न कर सार्वजनिक आचरण में अनुशासन सर्वोपरि रहेगा

हरदोई । सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक पुलिसकर्मी द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के पक्ष में नारे लगाते देखने के बाद समाजवादी पार्टी ने इसे अनुचित करार देते हुए कार्रवाई की मांग करी है। एसपी नीरज कुमार जादौन संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई कर संबंधित पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड किया है।

वायरल वीडियो अनुसार पुलिसकर्मी भूपेंद्र चौहान (पीएनओ 190593854) भाजपा जिलाध्यक्ष की सुरक्षा ड्यूटी में लगा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया। सीओ पुलिस लाइन द्वारा वीडियो में पुष्टि पश्चात रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसके आधार पर एसपी ने भूपेंद्र चौहान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एसपी श्री जादौन के अनुसार कांस्टेबल के विरुद्ध विभागीय जांच भी आरंभ की गई है।

एसपी ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा और निष्पक्षता बरतें। कहा कि भविष्य में ऐसी किसी भी लापरवाही या अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा पुलिस प्रशासन इस प्रकार के मामलों में राजनैतिक पक्षपात न कर सार्वजनिक आचरण में अनुशासन सर्वोपरि रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर