
- बिजली से भैंस की भी मौत
- करीमुद्दीनपुर थाना के लौवाड़ीह में आकाशीय बिजली गिरने से चौदह भेड़ों की मौत
- जंगीपुर थाना के अरखपुर गांव के ईट भट्ठे पर आकाशीय बिजली से भाई बहन झुलस गये
जखनियां, गाजीपुर। दुल्लहपुर क्षेत्र शिवपुर गांव के पास गुरुवार की दोपहर तेज आंधी व बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेत में भूसा उठा रही मां और बेटे झुलस गए। इस घटना में शिवपुर निवासी जनार्दन यादव का पुत्र अंकुर यादव (16) की मौत हो गई जबकि अंकुर की मां सीमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया।
क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। इसी बीच खेच में मड़ाई करने के बाद बचा भूसा बारिश में भींग न जाये। इससे चिंतित होकर मां बेटे खेत में भूसा उठाने लगे। तेज बारिश होने से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी बीच तेज आवाज के साथ पेड़ पर बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से अंकुर और उसकी मां गंभीर रुप से झुलस गयी। इस घटना की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने आनन फानन में मां बेटे को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये।
जहां चिकित्सकों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया। झुलसी सीमा देवी को भरती कराया गया है। इस घटना से गांव सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम व थानाध्यक्ष कृष्णप्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। आकाशीय बिजली गिरने से मुडियारी गांव में रामा यादव के दरवाजे पर बंधी भैंस चपेट में आने से मौत हो गई। उधर दुबिहां संवाददाता के अनुसार करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लौवाड़ीह गांव के सिवान में भेड़ पालक शिवगोविंद पाल अपने भेड़ो को सिवान में चरा रहा था।
इसी दौरान तेज आंधी और वारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी चौदह भेड़ें झुलस कर मर गयी। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी। इसकी सूचना राजस्व विभाग और पुलिस को दे दी गयी है। इसी जंगीपुर संवाददाता के अनुसार तेज आंधी पानी व आकाशीय बिजली के चपेट में आने से अरखपुर गांव के पास एक ईट भट्टे पर काम कर रहे गया जिला के पूजा कुमारी (22) तथा उसका भाई बबलू मांझी (25) गंभीर रुप तरह से झूलस गए। दोनों को ईलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में ले जाया गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंच गयी।