
- SDO बोले – तार हटा दिए गए
पूरनपुर, पीलीभीत। पंकज कॉलोनी में करंट से डरे लोग, लेकिन रिपोर्टों में ‘सब ठीक है’। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पंकज कॉलोनी में बिजली पोल से लटकते करंट वाले तार अब जान का खतरा बन चुके हैं। लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
एसडीओ का दावा – “एजेंसी ने बताया कि तार हटा दिए गए हैं”
विद्युत विभाग के एसडीओ मोहित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें रिपोर्ट दी है, जिसमें कहा गया है कि कॉलोनी में लटक रहे सभी पुराने तारों को हटा दिया गया है।
हकीकत – अब भी तारों में दौड़ रहा है करंट
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दावा सरासर झूठ है। मौके पर न तो कोई तार हटाया गया है और न ही किसी कर्मचारी ने काम किया है। पुराने तार अब भी पोल से जुड़े हैं और उनमें करंट बह रहा है।
फर्जी रिपोर्ट बनाम जमीनी सच्चाई: कौन जिम्मेदार ?

यह सवाल अब बड़ा हो गया है – क्या एजेंसी जानबूझकर विभाग को गुमराह कर रही है या फिर विभाग भी इस झूठ को स्वीकार कर मामले से पल्ला झाड़ रहा है?
स्थानीय लोगों की मांग – सिर्फ जवाब नहीं, कार्रवाई चाहिए
स्थानीय लोग अब सिर्फ बयान नहीं, ठोस कार्रवाई चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्मार्ट मीटर एजेंसी और बिजली विभाग – दोनों की होगी।