
आगरा। रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने एक सनसनीखेज ऑपरेशन में अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को धर दबोचा। इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्कर के पास से 6 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 5,000 रुपये बताई जा रही है। यह सफलता जीआरपी थाना आगरा कैंट की टीम को मिली, जो अपराध रोकथाम और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सक्रिय थी।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने 9 अप्रैल की रात को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1/6 पर ओवरब्रिज के नीचे छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान शिव गणेश गेंदला (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई, जो आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काकरापल्ली गांव का निवासी है। उसके पास से अमृतसर (पंजाब) और दिल्ली मार्का की 6 बोतल अवैध शराब जब्त की गई।
पुलिस का कड़ा अभियान –
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे (लखनऊ), पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे (प्रयागराज), पुलिस अधीक्षक रेलवे (आगरा) और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे (आगरा) के निर्देशों के तहत की गई। जीआरपी की टीम में उपनिरीक्षक अजीत कुमार, हेड कांस्टेबल भीम सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, उदय प्रताप और तिलक नारायण शामिल थे। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 95/2025 के तहत धारा 60/63 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
“अपराध पर लगाम हमारी प्राथमिकता”- जीआरपी
जीआरपी अनुभाग आगरा की मीडिया सेल ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक गतिविधियों और अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक रेलवे ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, “हमारी टीम दिन-रात यात्रियों की सुरक्षा और अपराध रोकथाम के लिए तत्पर है। ऐसे तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।”
जनता में हलचल –
आगरा कैंट स्टेशन पर हुई इस कार्रवाई से यात्रियों और स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल है। लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर ऐसी सख्ती से तस्करी और अपराध पर नकेल कसी जा सकती है। अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है, और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।