मालगाडी के सामने 2 बच्चो को लेकर कूदी महिला…धड़ से अलग हुआ मां-बेटे का सिर..जानें पूरा मामला

नागाैर : जिले के डेगाना कस्बे में डेगाना-मकराना रेलवे ट्रैक पर चांदारुण रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर मां ने अपने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। इससे तीनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। इसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। हादसे में मां और बेटे का सिर धड़ से अलग हो गए। वहीं, बेटी की भी मौत हो गई।

देर रात हुई घटना के बाद सूचना पर डेगाना जीआरपी रेलवे पुलिस प्रभारी पूनाराम नायक मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरपीएफ पुलिस व डेगाना पुलिस थाने को सूचना दी गई। सिविल पुलिस का मामला होने पर डेगाना पुलिस ने तीनों के शव को रेलवे ट्रैक से उप जिला अस्पताल में लाकर मोर्चरी में रखा गया। साथ ही आधार कार्ड और सुसाइड नोट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। हादसे में 43 वर्ष की शारदा पत्नी विजयपाल बुडानिया, 22 वर्ष के बेटे निखिल बुडानिया पुत्र विजयपाल व 16 वर्ष की अंशु पुत्री विजयपाल जाट निवासी थिरपाली छोटी, जिला चूरू हाल निवासी जयपुर की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के पति और उनके परिजनों को सूचना भिजवाई।

सुसाइड नोट में महिला ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। सुसाइड नोट में परिवार सहित कई लोगों से कर्ज लेने-चुकाने, ब्याज बहुत ज्यादा भरने का उल्लेख है। साथ ही पति, पति के भाई और अन्य परिजनों पर भी कई आरोप लगाए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर