
झांसी। गरौठा क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी धनीराम (पुत्र हीरालाल) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, धनीराम शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे मोहल्ले में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लखेरी नदी किनारे स्थित श्मशान घाट गया था। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो गए और उसकी तलाश शुरू की।
परिजन जब नदी किनारे पहुंचे तो वहां धनीराम के कपड़े पड़े हुए मिले। इससे अनहोनी की आशंका गहरा गई। स्थानीय लोगों ने जब नदी में खोजबीन की तो धनीराम का शव पानी में उतराता मिला। सूचना मिलते ही गरौठा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया।
परिजनों ने धनीराम की मौत को हत्या बताते हुए आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते किसी ने उन्हें नदी में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर एंगल से छानबीन की जा रही है।
स्थानीय लोगों और परिजनों की मानें तो धनीराम एक शांत स्वभाव के व्यक्ति था, लेकिन कुछ समय से उसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। पुलिस इन पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मामले को लेकर क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।