मंत्री आशीष सूद ने किया जनकपुरी में पंखा रोड का निरीक्षण, नाले की सफाई और कूड़ा घरों के पास हरित क्षेत्र बनाने का निर्देश दिया

नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा और गृह मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को अपनी विधानसभा जनकपुरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंखा रोड के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यहां की समस्याओं के समाधान के लिए यातायात पुलिस, बीएसईएस, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में तालमेल कर इन सब कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।

मंत्री ने पंखा रोड स्थित बड़े नाले की सफाई के लिए सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नाले की नियमित साफ-सफाई के लिए कार्य योजना बना कर एक हफ्ते में प्रस्तुत करें। पंखा रोड पर सी 1 और चाणक्य प्लेस के पास दो बड़े कूड़ा घर भी हैं। जो बिल्कुल रोड के किनारे हैं और यहां पर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं, जिससे यहां आने जाने वाले लोगों को बदबू, गंदगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

मंत्री ने पंखा रोड़ पर सी 1 और चाणक्य प्लेस के कूड़ा घरों के आसपास हरित क्षेत्र बनाने, स्टील की ग्रिल लगाने, कूड़े को नियमित आधार पर उठाने के लिए नगर निगम और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने पंखा रोड नाले के ऊपर से जा रही बिजली की तारों को भूमिगत करने के लिए बीएसईएस के अधिकारियों को निर्देश दिया। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के इंजीनियर ने मंत्री को बताया कि इन दोनों कूड़ा घरों के साथ की जमीन के नीचे पाइपलाइन डालने की भी योजना है। इससे बरसात के दिनों में सड़क पर बहने वाला पानी इन से होकर नाले में चला जाएगा। सूद ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को दोनों कूड़ा घरों के साथ की सड़क के किनारे एक दीवार बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री से पंखा रोड के नाले के आसपास अवैध रूप से वाहन खड़े होने की शिकायत की। मंत्री ने मौके पर ही यातायात पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर नियमित आधार पर यहां पर गश्त करने और वाहनों का चालान करने का निर्देश दिया। उन्होंने यातायात पुलिस निरीक्षक को एक सप्ताह के भीतर अवैध पार्किंग की समस्या के लिए ठोस योजना बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने देखा कि पंखा रोड पर चाणक्य प्लेस 20 फुटा रोड और सीतापुरी के प्रवेश गेट काफी जर्जर हालत में हैं। उन्होंने तुरंत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वह इन दोनों एंट्री गेट को तुरंत प्रभाव से ठीक कराएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर