
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की नगर कोतवाली में बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 352, 351(2), 74, 75, 76, 3, 4 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह मुकदमा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी एलिस ने अपने पति विशाल, सास-ससुर, जेठ-जिठानी और नन्द समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। यह एफआईआर कोर्ट के आदेश पर हापुड़ नगर कोतवाली में पंजीकृत की गई है।
एलिस, मायावती के भाई नरेश कुमार की बेटी हैं और 9 नवंबर 2023 को हापुड़ में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल से विवाह हुआ था। एलिस का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराली रिश्तेदार गाजियाबाद के इंद्रापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे थे। आरोप है कि ससुराली उसे बार-बार यह कहते थे कि उसकी बुआ मायावती के पास काफी पैसा है और इस कारण उसे दहेज की मांग पूरी करनी चाहिए।
एलिस ने आरोप लगाया है कि जब उसने यह मांग पूरी करने से इंकार किया, तो ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके अलावा, एलिस ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति विशाल ने मसल्स बनाने के लिए स्टेरॉयड का सेवन किया, जिससे उसकी सेक्स लाइफ पर प्रतिकूल असर पड़ा और वह नपुंसक हो गया। एलिस ने कहा कि जब उसने इस बारे में अपने माता-पिता से बात की, तो सास-ससुर ने उसे जेठ भूपेंद्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा।
17 फरवरी 2025 को भी एलिस के साथ फिर से मारपीट की गई, और आरोप है कि उसके ससुर और जेठ ने उसके साथ ज़बरदस्ती की। एलिस के वकील, राजीव शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।