डोमिनिकन गणराज्य: सैंटो डोमिंगो के नाइट क्लब में बड़ा हादसा, 184 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में स्थित जेट सेट नाइट क्लब में मंगलवार (8 अप्रैल) देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान क्लब की छत अचानक ढह गई, जिसमें अब तक 184 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे के समय मशहूर सिंगर रूबी पेरेज लाइव परफॉर्म कर रहे थे।

देश के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रमुख जुआन मैनुअल मेंडेज ने बताया कि पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन अब मलबे से सिर्फ शव ही बरामद हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम किसी को भी मलबे में नहीं छोड़ेंगे, जब तक आखिरी इंसान का पता नहीं चल जाता, हमारी टीम राहत कार्य में जुटी रहेगी।”

अब तक 155 लोगों को जीवित मलबे से निकाला जा चुका है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के समय क्लब के अंदर कुल कितने लोग मौजूद थे। चश्मदीदों के मुताबिक, उस वक्त क्लब में भारी भीड़ थी।

इस दर्दनाक हादसे में कई जानी-मानी हस्तियों की भी मौत हो गई है, जिनमें:

  • मशहूर गायक रूबी पेरेज
  • पूर्व एमएलबी खिलाड़ी नेल्सन क्रूज की बहन नेल्सी क्रूज
  • पूर्व मेजर लीग बेसबॉल खिलाड़ी ऑक्टेवियो डोटेल
  • और खिलाड़ी टोनी ब्लैंको शामिल हैं।

परिजनों की जद्दोजहद: पहचानने की कोशिश

मृतकों की पहचान के लिए उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। वे शवों की पहचान कपड़ों, टैटू, गहनों और अन्य निजी चीजों की मदद से करने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हादसे से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिल दहला देने वाले दृश्य देखे जा सकते हैं।

सरकारी एजेंसियां अब हादसे की जांच में जुट गई हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस भयानक दुर्घटना की वजह क्या रही। फिलहाल देशभर में शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर