Viral Video : कांस्टेबल ने घायल कौवे का करवाया इलाज, दो पक्षियों की लड़ाई में जख्मी हुआ था पक्षी

उरई जालौन। कोतवाली क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल शिवम् कुमार ने मानवता की एक नई मिसाल पेश की है। उन्होंने एक घायल कौवे का न केवल उपचार करवाया, बल्कि उसे भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कांस्टेबल के सराहनीय कार्य को दिखाया गया है।

कांस्टेबल शिवम् कुमार ने बताया कि वह कार्यालय में बैठे हुए थे, तभी उन्होंने देखा कि कुछ पक्षी आपस में लड़ रहे थे। इस झगड़े के कारण एक पक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया और उड़ने में भी असमर्थ हो गया। शिवम् ने तुरंत घायल कौवे को अपने हाथों में उठाया और उसे नजदीकी पशु अस्पताल ले गए। वहाँ पर पशु चिकित्सक द्वारा उसका उपचार किया गया।

इसके बाद शिवम् कुमार ने वन विभाग कार्यालय पहुंचकर वन अधिकारी को घायल पक्षी सौंपा। उन्होंने वन अधिकारी को बताया कि कौवा घायल हो गया था और चलने में असमर्थ था। वन अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कौवे को अपने कार्यालय में रखा, जहाँ उसका उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर