पंजाब में बवाल : AAP नेता के बेटे का झगड़ा सुलझाने गए सब इंस्पेक्टर की हत्या, उन्‍हीं की सर्विस रिवॉल्‍वर छीनकर…

पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां झगड़ा सुलझाने पहुंचे सब-इस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तरनतारन के गांव कोट मोहम्मद खां में AAP नेता के बेटे का झगड़ा सुलझाने पहुंचे सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की रिवाल्वर छीनकर उसी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में ASI जसबीर सिंह को भी गंभीर चोटें आईं है।

तरनतारन के कोट मोहम्मद खां गांव में देर रात दो गुटों के झगड़े के सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला हो गया। इस हमले में गोइंदवाल साहिब थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई,जबकि ASI जसबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाजू टूट गई है।

SI की ही रिवाल्वर से ही मारी गोली
तरनतारन में डीएसपी और एसएचओ के सामने ही SI की सर्विस रिवाल्वर छीनकर उसी से उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गांव में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे का गांव के ही अर्शदीप के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते हैं बुधवार रात दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की जा रही थी।

आरोपी मौके से फरार
जानकारी के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह और ASI जसबीर सिंह जब दोनों पक्षों को समझा रहे थे तभी एक पक्ष ने सब-इस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्‍वर छीनकर अचानक गोलियां चला दीं। गोली लगने से चरणजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एएसआई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी मौके से फरार है।

AAP नेता के बेटे का झगड़ा सुलझाने में गई जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि AAP के सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे का अर्शदीप सिंह के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हुई है। सरपंच कुलदीप और अन्य के खिलाफ दूसरे पक्ष ने शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार दोनों पक्षों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गई, फिर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची। गोली चलाने वाले आरोपी किस पक्ष का है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर