जालौन: भाई से झगड़े के बाद नाबालिग छात्रा ने पिया तेजाब, इलाज के दौरान मौत, दो भाइयों में अकेली थी बहन

[ मृतका की फाइल फोटो ]

जालौन। जिले के सिरसा कलार क्षेत्र में 12वीं की छात्रा ने भाई से झगड़े के बाद तेजाब पी लिया। छात्रा को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतका की पहचान प्रिया शुक्ला के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय रमन शुक्ला की पुत्री थी। प्रिया अपने दो भाइयों की अकेली बहन थी। प्रिया की मां के अनुसार, दोपहर के समय प्रिया और उसका छोटा भाई विजय किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। गुस्से में आकर प्रिया ने घर में रखा तेजाब पी लिया।

सिरसा कलार थाना अध्यक्ष राजीव वैस ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि किन परिस्थितियों में युवती ने तेजाब पिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर