सीतापुर: शादी का झूठा वादा कर बनाया शारीरिक संबंध, पीड़िता ने पुलिस महानिदेशक से की शिकायत

  • शादी का वादा कर नहीं लाए बारात
  • झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
  • लहरपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला

लहरपुर-सीतापुर। कोतवाली इलाके लहरपुर के अंतर्गत नगर चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासिनी युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने तथा शादी की बात कह कर अतिरिक्त दहेज मांगने व बारात ना लाने पर आरोपी सहित लगभग आधा दर्जन लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए संबंधित महिला थाना सीतापुर में मुकदमा पंजीकृत कराए जाने हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रार्थना पत्र सौपा है।

दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़िता ने बताया कि जनपद सीतापुर के मोहल्ला कजियारा में वह अपनी बुआ के घर आती जाती थी। इसके बाद बुआ के घर दिसंबर 2023 में एक शादी थी जिसमें पीड़िता भी पहुंची थी तभी पीड़िता की बुआ की नंद का लड़का अरकान पीड़िता को वहां मिला। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई तथा अरकान अपना घर दिखाने के बहाने पीड़िता को अपने घर लेकर गया। आरोप है कि अरकान ने पीड़ता के साथ वहां जबरन दुष्कर्म किया।

जब पिता ने इस बात का विरोध किया तथा अपने घर पर बताने को कहा तो आरोपी अरकान माफी मांगने लगा तथा शादी करने की बात कहने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने किसी से कुछ नहीं कहा वहीं आरोपी लगातार पड़ता से फोन पर बात करने लगा तथा निरंतर शारीरिक संबंध भी बनाने लगा जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव डाला तो आरोपी अरकान सीतापुर कचहरी में 13 दिसंबर 2024 को वैवाहिक अनुबंध पत्र बनवाया तथा कहां की शादी हो गई है।

पीड़िता से आरोपी ने कई कागजों पर हस्ताक्षर भी करवा लेकिन आरोपी पीड़िता को विदा कराकर नहीं ले गया जब पीड़िता ने दबाव डाला तो आरोपी शादी करने को तैयार हो गया तथा अपने माता-पिता व अन्य लोगों से बात कर 4 अप्रैल 2025 को शादी तय कर दी एवं 29 मार्च 2025 को पीड़िता के पिता ने दहेज का सामान ले जाने हेतु आरोपी के परिजनों को सूचना दी तब वह लोग आकर पिकअप गाड़ी में दहेज का सामान ले गए और कमरे में सजा कर वीडियो बनाकर पीड़िता के मोबाइल पर व्हाट्सएप किया और कम दहेज देखकर आरोपी व उसके परिजनों के नियत बदल गई।

आरोप यह भी है कि अरकान के पिता ने एकाएक दहेज में कार की मांग कर दी वही शादी के कार्ड छप चुके थे। 4 अप्रैल 2025 को आरोपी व उसके परिजन बारात लेकर नहीं आए जबकि पीड़िता के पिता ने करीब 1500 लोगों के लिए शादी में इंतजाम किया था जिसमें लाखों रुपए का खर्चा भी हुआ था।

उक्त प्रकरण के बाद जब पीड़िता ने 5 अप्रैल 2025 को महिला थाना सीतापुर में प्रार्थना पत्र दिया तो कोई कार्रवाई नहीं हुई है पीड़िता ने उक्त प्रकरण के संबंध में प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ को अवगत कराते हुए महिला थाना में आरोपी अरकान पुत्र अतीकुर्रहमान, अतीकुर्रहमान पुत्र अज्ञात, रूबी रहमान पत्नी अतीकुर्रहमान, जीशान, आमिर पुत्रगण अतीकुर्रहमान, कु0 एरम पुत्री अतीकुर्रहमान के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने तथा कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर