हरदोई में एसपी ने एसआई को किया सस्पेंड: गैंगस्टर सेल प्रभारी की जांच के उपरांत हुई कार्रवाई

  • थाने पर जनसुनवाई में पिता अपने पुत्र की खोजबीन के लिए लेकर आया था प्रार्थना पत्र

हरदोई । थाने पर जनसुनवाई में पिता द्वारा अपने पुत्र की खोजबीन के लिए लेकर आए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही न करने के मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने गैंगस्टर सेल प्रभारी की जांच उपरांत हुई पुष्टि के आधार पर थाने के एसआई को सस्पेंड कर दिया है।

सोमवार सात अप्रैल को जनसुनवाई के दौरान आवेदक अपने गुमशुदा पुत्र की तलाश हेतु प्रार्थना पत्र लेकर थाना मल्लावां पर उपस्थित हुआ, जहां थाना मल्लावां पर नियुक्त जनसुनवाई अधिकारी व एसआई नवीन चन्द्र द्विवेदी द्वारा उनके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही न करते हुए आवेदक को वापस भेज दिया गया।

इस संबंध में एसपी नीरज कुमार जादौन ने आरोपों की जांच गैंगस्टर सेल प्रभारी से कराई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर गैंगस्टर सेल प्रभारी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने एसआई को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है।

एसपी ने जिले के समस्त अधिकारी व कर्मचारी को पूर्व में भी जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्र का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए हैं। कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों या दायित्वों के प्रति उदासीनता और शिथिलता न बरते अन्यथा कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर