गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी कर आईफोन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

  • कब्जा से 06 मोबाईल फोन, 01 एटीएम कार्ड, 02 बैंक पासबुक व 18 हजार रुपए की नगदी बरामद

गुरुग्राम। सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को आई फोन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। दिनांक 29.01.2025 को थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में एक शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से आईफोन बेचने के नाम पर लगभग 30 हजार रुपए की ठगी करने के संबंध में प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत पर थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

विकास कौशिक एचपीएस, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध/डीएलएफ, गुरुग्राम के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना साईबर पूर्व, गुरुग्राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 04 आरोपियों को हिसार से काबू किया। आरोपियों की पहचान सन्नी निवासी रामनगर जिला हिसार, अनिकेत निवासी रामनगर जिला हिसार, हितेश जांगड़ा निवासी शिवनगर जिला हिसार व मुकेश उर्फ रोहित निवासी गांव कालीरावण जिला हिसार के रूप में हुई। आरोपी अनिकेत, सन्नी व हितेश को दिनांक 03.04.2025 को तथा आरोपी मुकेश को दिनांक 05.04.2025 को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अनिकेत, सन्नी व हितेश को न्यायालय में पेश करके 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग की ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता आरोपी अनिकेत के नाम से है तथा बैंक खाता में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आरोपी सन्नी के नाम से था। आरोपी अनिकेत व सनी ने यह बैंक खाता आरोपी हितेश को बेचा था तथा आरोपी हितेश ने यह बैंक खाता आगे आरोपी मुकेश को बेच दिया था।

आरोपी मुकेश सोशल मीडिया के माध्यम से आईफोन बेचने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। बैंक खाता बचने के लिए आरोपी सनी को 04 हजार रुपए आरोपी अनिकेत को 08 हजार रुपए व आरोपी हितेश को 20 हजार रुपए मिले थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 06 मोबाईल फोन, 01 एटीएम कार्ड, 02 बैंक पासबुक व 18 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग