
- लेप्रसी चौराहा के समीप रेलवे के विद्युत उपकेंद्र परिसर में हुआ हादसा
प्रयागराज। जिले के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लेप्रसी चौराहा के समीप रेलवे के निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र बुधवार भोर में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एक डंपर बालू लेकर आया था। बालू उतारने के बाद डंपर बैक कर रहा था। उसी दौरान अपनी झोपड़ी के बाहर सो रहा मजदूर परिवार को डंपर ने रौंद दिया। इससे मजदूर और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई।
घटना के बाद भागने के चक्कर में चालक से डंपर अनियंत्रित होकर पलटा है। इसके बाद चालक मौके से भाग निकला। लेप्रसी चौराहा के समीप रेलवे का विद्युत उपकेंद्र बन रहा है। उसमें 40 मजदूर काम कर रहे हैं। सभी मजदूर छुट्टी पर घर चले गए थे, लेकिन कपारी, शंकरगढ़ निवासी छोटे लाल पुत्र देव शरण अपने बच्चों के साथ यहीं रुका था। उसकी पत्नी भी वापस चली गई थी।

बुधवार भोर में तकरीबन तीन बजे एक डंपर बालू गिराने आया था। बालू गिराने के बाद चालक गाड़ी बैक कर रहा था। उसी दौरान गर्मी के कारण झोपड़ी के बाहर सो रहा छोटे लाल और उसके तीन बच्चे डंपर की चपेट में आ गए। इससे चारों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भागने लगा लेकिन वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चालक किसी प्रकार डंपर छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।