
सोनीपत, गोहाना। सोनीपत जिले के गोहाना में एक निजी स्कूल के टीचर संदीप की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना गांव खानपुर कलां के पास हुई, जहां संदीप जिम से लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, जब संदीप गांव के शराब ठेके के निकट पहुंचे, तो वहां मौजूद पांच-छह युवकों ने उन पर डंडों से अचानक हमला कर दिया। हमलावर संदीप को बेरहमी से पीटते रहे और उसके बाद फरार हो गए।
संदीप के परिजनों ने तुरंत उन्हें गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले जाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। वहाँ पहुँचने पर संदीप को मृत घोषित कर दिया गया।
संदीप कासंडा गांव का निवासी था और एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में काम कर रहा था। वह प्रतिदिन जिम में प्रैक्टिस करने के लिए खानपुर कलां आते थे।
रिजनों ने फिलहाल किसी प्रकार की रंजिश का जिक्र नहीं किया है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना गोहाना की टीम घटना के संदर्भ में जानकारी जुटा रही है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।