
फतेहपुर। तिहरे हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियों और असलहा पुलिस ने बरामद किया।
जिले के खागा कोतवाली के बदलुवापुर मोड़ के पास एक दिन पूर्व किसान नेता सहित परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या की गई थी। तिहरे हत्याकांड के मामले में कुल 6 अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।