
भास्कर ब्यूरो
सेवरही, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम सरगटियां करन पट्टी के समीप सेवरही – तमकुहीराज मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सेवरही के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सेवरही तमकुहीराज मुख्य मार्ग पर ग्राम सरगटिया करन पट्टी के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसके चलते छः लोग बुरी तरह जख्मी गये। जिन्हे प्रत्यक्षदर्शी तत्काल सीएचसी सेवरही भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही शेष का इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिलों की भिड़न्त इतनी तेज हुई की बाइक सवार लोग गंभीर रूप से चोटिल हो सड़क पर गिर गए। घायलों में सैफुल्लाह अंसारी पुत्र अब्दुल्ला अंसारी उम्र 20 निवासी गढ़हिया पाठक तरया सुजान कलीम पुत्र अमीन उम्र 47 साल, सोनू अंसारी पुत्र कलीम अंसारी उम्र 19, बादल पुत्र पप्पू ठाकुर उम्र 15 निवासी छावनी पुर थाना तरया आदर्श पुत्र पप्पू पटेल उम्र 14 एवं आजमी अंसारी पुत्र असगर अंसारी उम्र 25 साल पता सलेमगढ़ मिया टोला घायल हो गये।
इनमें अजीम और कलीम को गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया। शेष सभी का इलाज सीएचसी सेवरही पर चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सेवरही धीरेंद्र राय ने बताया कि घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।