
भरावन, हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पीपर गांव में एक ईंट भट्ठे पर कोयला झोंकने का काम करने वाले जुखाम बुखार से पीड़ित रायबरेली के युवक की झोलाछाप के द्वारा इंजेक्शन लगने के तुरन्त बाद मौत हो गयी। सोमवार की दोपहर बाद 4 बजे हुई घटना को जिम्मेदारों ने छह घंटे तक छिपाये रखकर दबाने का प्रयास किया। मजदूर की मौत का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया तब रात 10 बजे अतरौली पुलिस हरकत में आयी और ठेकेदार की तहरीर लेकर मंगलवार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक जनपद रायबरेली के थाना लालगंज ग्राम मदुतपुर निवासी 33 वर्षीय युवक मुकेश पुत्र रामदीन उर्फ दीन्ना ठेकेदार हेमराज के अन्डर में अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पीपर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर कोयला झोंकने की मजदूरी करता था। उसकी पत्नी सुनीता और एक पुत्र दो पुत्रियां वहीं रायबरेली में रहते हैं, वह यहां अकेला था।
बताते हैं सोमवार को उसके जुखाम और बुखार आ गया। ईंट भट्ठे पर काम करने वालों ने डाक्टरी करने वाले पास के एक झोलाछाप को दवाई देने के लिए बुलाया। समय दिन में 4 बजे झोलाछाप ने मुकेश के इंजेक्शन लगाया। शरीर से इंजेक्शन निकालते ही मुकेश लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गया और तुरन्त उसकी मौत हो गयी। ईंट भट्ठे पर मौजूद जिम्मेदार लोगों ने मामले को छिपाने के लिए दबाने का प्रयास किया। तब तक पुलिस भी अनजान बनी रही। मजदूर मुकेश की मौत का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। चर्चा बढ़ते देख मौत के छ: घंटे बाद रात 10 बजे अतरौली पुलिस हरकत में आयी और मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया।
परिजनों को सूचना दी गयी। पुलिस ने ठेकेदार हेमराज से तहरीर लेकर मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।