लखनऊ : सरोजनी नगर तहसील के तहसीलदार पर सूचना आयोग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर तहसील एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। तहसीलदार के द्वारा जानकारी न देने के मामले में सूचना आयोग ने 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

जानकारी के अनुसार, एक अपीलकर्ता ने वर्ष 2023 से सरोजनी नगर तहसील में सूचना के लिए आवेदन किया था। हालांकि, एक वर्ष बीत जाने के बाद भी तहसीलदार ने आवश्यक सूचना प्रदान नहीं की। सूचना आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसे उन्होंने अनदेखा कर दिया।

अत: सूचना आयुक्त ने अपीलकर्ता को सूचना न देने के सिलसिले में तहसीलदार पर जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही, जिलाधिकारी लखनऊ को भी सूचना आयोग में तलब किया गया है, ताकि वह जानकारी न देने के कारणों को स्पष्ट कर सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर