
मिहींपुरवा/बहराइच : थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चौधरी गांव के गुमशुदा युवक रोहित गुप्ता पुत्र रामस्नेही उम्र 23 वर्ष सात अप्रैल को दोपहर से घर से गायब हो गया। जिसके गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र युवक के जीजा सूरज गुप्ता ने मोतीपुर थाना मे दिया था।
15 अप्रैल को युवक का तिलक समारोह था ।घर पर तिलक की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दोपहर में रोहित किसी काम से घर से बाहर चला गया। काफी देर ना आने पर घर वालों को चिंता हुई ।उन्होंने उसकी खोजबीन की परंतु पता नहीं लगा। मंगलवार की दोपहर में दो गांव के बीच सूखे नाले के पास युवक की लाश मिली। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।मृतक युवक के बहनोई सूरज कुमार का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश मिली है। हत्या की आशंका हो रही है। ऐसे में घर में कोहराम बचा हुआ है। घर पर किसी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं था। इस विषय पर थाना प्रभारी मोतीपुर आनंद चौरसिया ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।मृतक युवक का तिलक समारोह 15 अप्रैल को था । उनके बहनोई सूरज कुमार ने बताया है शादी की तैयारी मातम में बदल गई।