
पूरनपुर, पीलीभीत। कायस्थान मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक परिवार ने अपने 15-20 साथियों के साथ मिलकर पूरे मोहल्ले को गोलियों से भून देने की धमकी दे डाली। आरोप है कि दिनदहाड़े घर में घुसकर महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला किया गया, ईंट-पत्थर चलाए गए और तमंचा लहराकर डर का माहौल बनाया गया।
घटना के बाद मोहल्लेवासियों में गहरी दहशत है। पीड़ितों में कांति देवी और उनकी बेटियों समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं, जिन्होंने कोतवाली में संयुक्त शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमलावर लगातार गाली-गलौज कर रहे हैं और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां भी दे रहे हैं। इससे पहले भी एक आरोपी द्वारा तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाए जाने की बात सामने आ चुकी है।
डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों का हौसला इतना बुलंद था कि वे पुलिस की मौजूदगी को भी नजरअंदाज करते रहे।
थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी ने बताया:
“मैं कोर्ट में आया हुआ था, मुझे मामले की जानकारी नहीं है। ऐसा है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”