
बहराइच। मंगलवार को जरवल ब्लॉक में बीआरसी से स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक स्तरीय जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने बाजार-चौराहे व गली मोहल्ले में फेरी निकालकर लोगों को दाखिले के लिये जागरूक किया। बच्चों ने ‘मम्मी पापा सुनो पुकार, सबको शिक्षा सबको अधिकार’, सबको शिक्षा-अच्छी शिक्षा, तितली का मन फूल में, बच्चो का मन स्कूल में जैसे नारे लगाए। सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो रैली को ब्लॉक प्रमुख जरवल विपेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। रैली में प्राथमिक विद्यालय जरवल रोड प्रथम, प्राथमिक विद्यालय अलीनगर, प्राथमिक विद्यालय झुकिया, प्राथमिक विद्यालय करमुल्लापुर, प्राथमिक विद्यालय बढ़इनपुरवा, कंपोजिट विद्यालय जरवल रोड, प्राथमिक विद्यालय घाघराघाट समेत बीआरसी के समीपस्थ परिषदीय विद्यालयों के छात्र व शिक्षक शामिल रहे। कार्यक्रम आयोजन बीईओ जरवल अरविंद बहादुर सिंह ने कहाकि रैली का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित करना है। एक अप्रैल से नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश प्रारम्भ है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में कराएं। इससे बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ ही विद्यालय में मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आसिफ अली, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, जूनियर संघ अध्यक्ष उबैदुर्रहमान, शिक्षक अलीम अहमद, अब्दुल मोमिन, संतोष वर्मा, सुरेश सरोज, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उमाकांत, मो० नूरेज, ज्योति कुमार व स्थानीय लोग मौजूद रहे।