
गुरुग्राम । गुरुग्राम के मदनपुरी इलाके में मोबाइल दुकान से फोन चोरी करने वाला आरोपी के गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को एक व्यक्ति ने थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक शिकायत दिनांक 01.04.2025 को मदनपुरी, गुरुग्राम में स्थित इसकी दुकान से समान लेने आए व्यक्तियों द्वारा दुकान से इसका मोबाईल फोन चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 02 आरोपियों को दिनांक 07.04.2025 को सैक्टर-37D, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमित निवासी गांव रुस्तमगढ़ जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) व बादल निवासी विकास नगर बहादुरगढ़ जिला झज्जर के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी के कब्जा से 01 बाईक व चोरी हुआ 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।