प्रयागराज : स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाएगा – डीएम

करछना। तहसील करछना क्षेत्र की स्कूल चलो अभियान रैली करेहा गाँव में निकाली गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण तिवारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों का भविष्य संवरेगा। उन्होंने शिक्षकों से 6 से 14 साल के सभी बच्चों का स्कूलों में प्रवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों को भौतिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा चुका है। परिषदीय विद्यालय के बच्चे नवोदय विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय के प्रवेश में बड़ी संख्या में चयनित हुए हैं। आय आधारित योग्यता परीक्षा और इंसपायर्ड अवार्ड के लिए बच्चे चयनित हुए हैं। 
मंगलवार को कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय करेहा से खंड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा व करछना अरुण कुमार अवस्थी की देखरेख में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। स्कूल चलो अभियान रैली गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापिस कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय करेहा में सम्पन्न हुई। रैली में बतौर मुख्य अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में जो भी कमियां हैं वह अब मेरे द्वारा दूर कर मॉडल विद्यालय बनाने का कार्य किया जाएगा। स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाएगा।
रैली में एक बच्चा छुटा, संकल्प हमारा टूटा। घर-घर अलख जगाएंगे, शिक्षा का दीप जलाएंगे आदि प्रेरित करने वाले स्लोगन लिखे गए थे। रैली पूरे उत्साह और गाजे-बाजे के साथ विद्यालय से बाजार होते हुए वापस विद्यालय में आई। बच्चों के साथ मौज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर