
- आरोपी इंटर कालेज का सहायक शिक्षक, गिरफ्तार
- प्रबंध संचालक ने प्रिंसिपल व शिक्षक को किया सस्पेंड
- ग्रामीणों का विरोध में प्रदर्शन, चक्का जाम
कसया,कुशीनगर। कृषक इंटर कालेज, मल्लूडीह के सहायक शिक्षक द्वारा गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी हिन्दू शिष्या के साथ अश्लील हरकत किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की जांच पड़ताल के आधार कसया पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर प्रबंध संचालक ने आरोपी शिक्षक व प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त इंटर कालेज के सहायक शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी द्वारा विद्यालय के एक कमरे में अपनी एक शिष्या के साथ अश्लील हरकत किया गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब किसी युवक ने इस कुकृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कसया पुलिस ने जांच पड़ताल की। जांच में वास्तविक तथ्य उजागर होने पर सीओ कसया कुंदन सिंह ने वीडियो जारी कर इस तथ्य का खुलासा किया। उक्त वीडियो में दिख रहा अधेड़ व्यक्ति कृषक इंटर कालेज का सहायक शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी है जिसने अपनी शिष्या के साथ अश्लील हरकत किया है। तत्पश्चात गुरु की मर्यादा को तार-तार करने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद मानों भूचाल आ गया। सुबह 9 बजे के करीब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और आसपास के ग्रामीणों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ ने कृषक इंटर कालेज, मल्लूडीह के सामने एनएच 28 के बाईपास लेन को जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर एसएचओ कसया, एसएचओ तुर्कपट्टी, एसएचओ हाटा सुशील कुमार शुक्ल व सीओ कसया मौके पर पहुंच कर उग्र ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया। इस दौरान एसडीएम कसया परितोष मिश्र, डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्त, भाजपा नेता संतोष दत्त राय, नगर पालिका कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल समेत बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंध संचालक राजीव प्रताप मल्ल द्वारा प्रिंसिपल संतोष कुमार गुप्त व आरोपी सहायक शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
आरोपी शिक्षक का विवादों से रहा है गहरा नाता
घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह घटना पांच अप्रैल की है। लेकिन सोमवार की रात यह वायरल हो गया। इसके बाद यह आमजन के बीच आ गया। मैनुद्दीन अंसारी को लेकर इस विद्यालय में पूर्व में भी कई छिटपुट विवाद सामने आए हैं, लेकिन बीच बचाव के चलते उजागर नहीं हो सका है।
कई जिम्मेदार पदों पर आसीन है मैनुद्दीन
आरोपी शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार वर्तमान में यह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ कुशीनगर का जिला उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय मोमिन अंसार सभा का पूर्वांचल प्रभारी है। ऐसे में इन जिम्मेदार पदों पर रहने वाले व्यक्ति के द्वारा किया गया यह घिनौना कृत्य मानवता को शर्मसार कर देने वाला है।
सस्पेंड किया गया आरोपी शिक्षक: डीआईओएस
इस संबंध में डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्त ने कहा कि “शिक्षक का यह घिनौना कृत्य अक्षम्य है। इसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपों की भी गहनता से जांच की जाएगी।”