
हरपालपुर, हरदोई । थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर प्रतिपालपुर गांव के एक युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। युवक ने गोली मारने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने स्पष्ट किया कि उसकी इस कार्रवाई के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि गोली चलने की घटना कानपुर में हुई है, जबकि ग्रामीणों का दावा है कि घटना गांव में ही हुई।
मामले की जांच जारी है और पुलिस वीडियो की सत्यता व घटनास्थल की पुष्टि करने में जुटी हुई है।