कांग्रेस ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार : केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने विरोध जताया। शिवमूर्ति चौक पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार रोजगार तो दे नहीं रही और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर जनता की जेब में डाका डाल रही। सरकार महंगाई को काबू करने में नाकाम साबित हो रही। सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है। अर्थव्यवस्था की तरफ कोई ध्यान नहीं है। मुरली मनोहर, राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां जन विरोधी हैं। महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। सरकार सिर्फ नाम परिवर्तन में लगी हुई है।

युवा नेता वरुण बालियान, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि महंगाई का सबसे अधिक असर महिलाओं पर पड़ता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामयश सिंह, पार्षद सुनील कुमार, हिमांशु गुप्ता, विवेक भूषण विक्की, पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, हाजी शहाबुद्दीन, तरुण व्यास, राजेंद्र चुटेला, अंजू मिश्रा, अंजू द्विवेदी, रंजना शर्मा, ग्रेस कश्यप, पिंकी, रंजना, सीमा, आरती, डोली, वीरेंद्र भारद्वाज, शुभम जोशी, नितिन यादव, दीपक टंडन, रमणीक सिंह आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर