
झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को उसके पति ने स्पीड पोस्ट के जरिए तीन तलाक भेजकर रिश्ता खत्म कर दिया। पीड़िता शबीना (निवासी आईटीआई क्षेत्र) न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
शबीना ने बताया कि उसकी शादी 2 फरवरी 2018 को दिलशाद नामक युवक से हुई थी। शादी के बाद एक बेटी का जन्म हुआ, जो इस समय 13 महीने की है। बेटी के जन्म के बाद से ही पति का व्यवहार बदल गया और वह शबीना से लगातार झगड़ा करने लगा। शबीना के अनुसार, उसका पति इस बात से नाखुश था कि उसे बेटा नहीं हुआ।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति के साथ-साथ सास-ससुर भी उसे प्रताड़ित करने लगे और सभी ने मिलकर उसे घर से निकालने की कोशिश की। आखिरकार तीन दिन पहले दिलशाद ने स्पीड पोस्ट के जरिए तलाकनामा भेजकर रिश्ता खत्म कर दिया।
शबीना ने एसएसपी से न्याय की मांग करते हुए कहा कि वह अब अपनी बेटी के साथ दर-दर भटक रही है। अपील की है कि उनके मामले की गंभीरता से जांच की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।
यह मामला न केवल महिला अधिकारों पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि तीन तलाक की प्रथा को लेकर बनाए गए कानूनों की प्रभावशीलता पर भी चिंता जताता है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।