
- सेवानिवृत्त शिक्षक अनवर अली के सम्मान मे आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह
सीतापुर। शाशकीय सेवा से सेवानिवर्त आपको समाज के लिए कुछ बेहतर करने का एक मंच उपलब्ध कराती है, समाज और विभाग से आपको सेवा के दौरान जो नेह और सम्मान मिलता है, हम सामाजिक कार्य करके सेवानिवर्त के पश्चात उस ऋण से उऋण हो सकते है। उक्त उदगार अवकाश प्राप्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाईके मिश्र ने जिला पंचायत सभागार मे विश्रमित शिक्षक अनवर अली के सम्मान मे आयोजित सर्वजनिक अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्री मिश्र ने अनवर अली के विभागीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने श्रेष्ठ और कर्मठ शिक्षक के रूप मे जिन प्रतिमानो को स्थापित किया वे सदैव स्मरण किये जाएंगे। समारोह की अध्य्क्षता करते हुए समाजसेवी सागर गुप्ता ने समाज मे शिक्षकों की भूमिका को स्मरण करते हुए अनवर जी के व्यक्तित्व को समाज् के लिए आदर्श बताया। इस अवसर पर तमाम सामाजिक, शैक्षक संगठनों द्वारा अनवर अली के योगदान की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया गया।
इस मौके पर जिला योजना समिति के सदस्य डॉ ब्रज बिहारी, बिसवां नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और गुलजार शाह मेला कमेटी अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष और जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अपूर्व दीक्षित, किसान नेता शिव प्रकाश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता हसीन अंसारी, सुनीला रावत, पूर्व जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कार्तिकेय शुक्ल, रेडियंस इंटर कॉलेज तंबौर के प्रबंधक अजीज अहमद गौरी, रामपुर मथुरा के रमाकांत श्रीवास्तव, जिला योजना समिति सदस्य आशुतोष सिंह यादव, पत्रकार रिजवान मंसूरी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रविन्द्र दीक्षित, जूनियर शिक्षकसंघ जिलाध्यक्ष मनीष रस्तोगी, रामचंद्र मिश्र, मुरारी लाल श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता बीपी हंस, मीतू बाजपेयी, डॉ अनुभव पाण्डेय, अनिल तिवारी, लहरपुर बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष जेड आर रहमानी, साहित्यकार भूपेंद्र दीक्षित, युवा सामाजिक कार्यकर्ता मो शाद, वीरेंद्र मिश्र नयन, निहाल कुरैशी और खुश्तर रहमान खान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आयोजन मे शिक्षक समाज और शिक्षक प्रतिनिधियों की तरफ से वंदना दीक्षित, पवन् सिंह, गिरिजेश अवस्थी, अनूप शुक्ला, सतीश शुक्ला, दीपक पाण्डेय, नवनीत मिश्र, विवेक पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव, सुरेंद्र शर्मा, उमेश शुक्ला, पुनीत शुक्ला द्वारा भी माल्या और शाल्यार्पण कर अनवर अली का सम्मान किया गया। समारोह का आयोजन सार्थक शुक्ल और डॉ यथार्थ शुक्ल द्वारा किया गया।