PM मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर में 800 मेगावाट बिजली परियोजना का करेंगे शिलान्यास

यमुनानगर : आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला यमुनानगर में 800 मेगावाट बिजली परियोजना का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं। इसको लेकर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में भाजपा जिला कोर कमेटी की मीटिंग की में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर सुमन बहमनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने पीएम मोदी की रैली की तैयारी को लेकर भाजपा की तैयारी की समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री जिला यमुनानगर में आ रहा है इसको लेकर भाजपा संगठन ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार को बताया कि भाजपा जिला यमुनानगर रैली को सफल करने के लिए पूरी मेहनत से लगा हुआ है, हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित की जा रही है, घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है प्रधानमंत्री की रैली में हजारों लोग शिरकत करेंगे।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, कैथल के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, नगर निगम मेयर सुमन बहमनी, चेयरमैन रमेश कुमार ठसका, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आंनद, पूर्व मेयर मदन चौहान, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान व जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर