रायपुर में दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला , मौत

रायपुर। रायपुर के आजाद नगर चौक थाना क्षेत्र के नगर निगम कॉलोनी में मंगलवार काे दिनदहाड़े आपसी विवाद में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के बाद उसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित शुभम साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

आजाद नगर पुलिस पुलिस ने बताया कि मृतक गोपी निषाद उर्फ मंगल आज सुबह से शराब और गोली के नशे में धुत्त था। मंगलम भवन के सामने आरोपित शुभम साहू और गोपी निषाद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान शुभम साहू ने गोपी निषाद के शरीर पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले के बाद उसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूचना के बाद साइबर पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपित शुभम साहू को मेकाहारा के पास से गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित शुभम साहू पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट और चोरी जैसे अपराधों में जेल जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर