गाजियाबाद : दो फैक्ट्रियों में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियों ने बुझाई आग

गाजियाबाद। जिले के थाना साहिबाबाद इलाके में मोहन नगर स्थित हर्षा कंपाउंड साइट-4 इंडस्ट्रियल एरिया में दो फैक्ट्रियों में आग लग गई। मोहन नगर स्थित हर्षा कंपाउंड स्थित अगरबत्ती के परफ्यूम और तेल फेब्रिकेशन का काम करने वाली फैक्ट्री में आग लगने के बाद दूसरी फैक्ट्री में भी आग फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसकी की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया गया।

बता दें कि इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अन्य फैक्ट्रियों में आग फैलने के खतरे को देखते हुए 12 फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। आग बुझाने के लिए साहिबाबाद वैशाली कोतवाली लोनी सहित हापुड़ से एक और नोएडा से दो फायर टेंडर को आग बुझाने के लिए बुलाया गया।

केमिकल से फैली आग के कारण फॉम डालकर आग पर पाया गया काबू

अग्निशमन विभाग की तत्परता के कारण अन्य फैक्ट्रियों में आग फैलने से रोका गया और आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर