पीटीईटी 2025: अब 17 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

जयपुर। राजस्थान के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को दो वर्षीय बीएड सीटों के लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाने की जिम्मेदारी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) कोटा को मिली है। इस प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) के लिए अंतिम तारीख सात अप्रैल तय की गई थी, लेकिन वीएमओयू ने इस बढ़ाते हुए अब 17 अप्रैल कर दिया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून को किया जाना तय है।

पीटीईटी के कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि अभी तक डेढ़ लाख के करीब ऑनलाइन आवेदन उन्हें मिल चुके हैं। कई कैंडिडेट ईमेल और फोन के जरिए लास्ट डेट को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इन कैंडिडेट ने तर्क ये दिया कि वो अपनी बोर्ड की परीक्षा और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में व्यस्त हैं, इसीलिए ऑनलाइन आवेदन के लिए समय नहीं मिला। वे ऑनलाइन आवेदन से वंचित रह गए हैं। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है।

परीक्षा के सह-समन्वयक डॉ. एसके कुलश्रेष्ठ का कहना है कि कैंडिडेट इस बार ऑनलाइन आवेदन करते समय यह ध्यान रखें कि जिस भाषा में उन्होंने आवेदन किया है, उसी भाषा का प्रश्न पत्र मिलेगा। इसमें केवल सिंगल लैंग्वेज के प्रश्न पत्र होंगे। यानी यह प्रश्न पत्र केवल या तो हिंदी या फिर अंग्रेजी में ही उपलब्ध कराया जाएगा। इस बार यह प्रवेश परीक्षा 41 जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ptetvmoukota2025.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित 500 रुपये फीस ऑनलाइन ही जमा करनी होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर