प्रयागराज : बुलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 15 घंटे में दुर्घटना से दो लोगों की मौत

भास्कर ब्यूरो

कोरांव, प्रयागराज। कोरांव मालवीय नगर मोहल्ला निवासी अमित कुमार केशरी (32) अपनी बेटी का सेंट मैरिज स्कूल तराव में एडमिशन कराने के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान, शहीद आर के तिवारी नगर के पास बुलेरो वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। अमित के पीछे बाइक पर सवार महेंद्र उर्फ़ बच्चा केशरी (पुत्र किशन दास) भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

अमित के दो छोटे बच्चे और पत्नी मोहिनी केशरी हैं, जिनका हाल देखकर परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्थानीय लोगों में भी इस दुःखद घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है।

घायल महेंद्र को परिजन निजी वाहन से प्रयागराज ले गए, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को रात 2 बजे उनकी भी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने अमित का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। सोमवार शाम करीब 8 बजे एम्बुलेंस से शव घर पहुँचाया गया।

परिवार के सदस्यों और उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू थे। इस दुःखद घटना के चलते सिरसा घाट पर अमित का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, महेंद्र का शव भी घर लाया जा रहा है, जिसमें देखने वालों की भारी भीड़ मौजूद है।

स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस घटना से दुखी है और उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखने के प्रयास किए हैं। इस हादसे ने एक अच्छे-खासे परिवार की खुशियों को पल भर में छीन लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर