लखनऊ : घर में फंदे से लटकी मिली विवाहिता, मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या की जताई आशंका

सैरपुर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घर में विवाहिता फंदे से लटकी मिली।ससुराल वालों ने आनन-फानन में विवाहिता को फंदे से उतार कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डाक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी होने के बाद मायके पक्ष के लोग पहुंचे। महिला के मायके पक्ष के परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि दहेज के लालच में विवाहित की हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि उनकी मृत बेटी के शव पर चोट के कई निशान मिले हैं। जिससे उसे पीट-पीट कर मारने की आशंका है।

मृतिका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर