आरआर इंटर कॉलेज में आरंभ हुई हिंदी फिल्म गोधरा अनकट की शूटिंग, भारी संख्या में लगा पुलिस बल

हरदोई । जिला मुख्यालय स्थित हिंदी फिल्म गोधरा अनकट की शूटिंग मंगलवार से आरंभ हो गई। नगर के आरआर इंटर कॉलेज में दो दिन तक हिंदी फिल्म की शूटिंग होगी। गोधरा को लेकर यह फिल्म बनाई जा रही है। आरआर इंटर कॉलेज में हाई कोर्ट का सेटअप बनाया गया है। हिंदी फिल्म में अभिनेता के तौर पर इमरान हाशमी रहेंगे व दो दिनों तक फिल्म की शूटिंग करेंगे, फिल्म की शूटिंग संडीला में भी हुई है।

हरदोई में दूसरी बार किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग हो रही है। आरआर इंटर कॉलेज में फिल्म का पूरा सेटअप तैयार है। शूटिंग के लिए कई कलाकार हरदोई आए हैं।फ़िल्म की क्रू टीम द्वारा सेटअप तैयार किया गया है। मंगलवार सुबह 10 बजे से यह शूटिंग आरंभ हुई है। शूटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध प्रबंध हैं। पुलिस बल व पीएससी को लगाया गया है।

गोधरा को लेकर बन रही है फ़िल्म

नगर में पहली बार इशकजादे की शूटिंग के बाद फिल्म गोधरा अनकट की शूटिंग में कलाकार इमरान हाशमी है। फिल्म का निर्देशन एमके शिवाक्ष व निर्माता विजय पुरोहित है। गोधरा की घटना से प्रेरित यह फ़िल्म है। फिल्म में रणवीर शौरी, मनोज जोशी, अक्षिता नामदेव भी हैं। प्रदेश में निरंतर फिल्मों की शूटिंग हो रही है। जिले में इससे पहले भी कई वेब सीरीज शूट हो चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई