रील का ऐसा चस्का, व्यूज बढ़ाने के लिए ‘सड़क हादसे’ को दिखाया ‘चेन लूट’ की घटना

गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। वायरल वीडियो में महिला द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए थे कि वह और उसकी बहन जब डासना की जेल से मिलाई करके वापस आ रहे थे, तो वेव सिटी गेट के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा उसकी बहन रेणु से चेन लूटने का प्रयास किया गया।

हालांकि चैन नहीं लूटी और इस बीच उसकी बहन स्कूटी सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल की गई तो मामला बिल्कुल उलट निकला, यानी कि एक महिला मीनू कसाना द्वारा सोशल मीडिया पर अपने व्यूज को बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क हादसे की घटना को चैन लूट की घटना दर्शाया गया था। पुलिस जांच में पूरी घटना का खुलासा होता हुआ नजर आया। पुलिस ने फर्जी सूचना देने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की बात करती हुई नजर आ रही है।

शोसल मीडिया पर व्यूज बढ़ाने के लिए रची साजिश

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रेनू कसाना निवासी वंदना एनक्लेव खोड़ा अपने पति विनीत पुत्र सिंहराज जो 2023 से हत्या के मामले में डासना की जेल में बंद है। उनसे शनिवार को मिलाई के लिए गई थी। और वापस आते समय वेव सिटी थाना क्षेत्र के गेट के पास बाइक और स्कूटी की टक्कर से रेनू कसाना घायल हो गई। वहां पर काफी लोगों की भीड़ लग गई और रेनू कसाना बगैर पुलिस को सूचना दिए वापस अपने घर खोड़ा कॉलोनी पहुंच गई और जैसे ही यह सूचना उसकी बहन मीनू कसाना को लगी तो उसने घायल अवस्था में अपनी बहन रेणु कसाना की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

वायरल वीडियो में बताया गया कि रेणु कसाना जब नेशनल हाईवे वेवसिटी गेट के पास पहुंची तो बाइक सवार बदमाशों द्वारा उससे चेन लूटने का प्रयास किया गया। हालांकि चैन नहीं लूटी और रेनू कसाना स्कूटी से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वीडियो के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस द्वारा एनएचएआई से सीसीटीवी फुटेज को लिया गया और पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो मामला सड़क हादसे का नजर आया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर किया है।

CCTV में निकला सड़क हादसा

इस पूरे मामले में एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रील वायरल हो रही है। जिसमें मीनू नामक महिला बता रही है 5 मार्च 2025 को समय लगभग 12:00 बजे उसकी बहन रेनू डासना से खोडा अपने घर की तरफ जा रही थी। बाइक सवार व्यक्तियों ने उसकी चेन झपटने की कोशिश की जिसके चलते वह गिर गई और उसके काफी चोटें आई। प्रकरण की जांच पुलिस द्वारा की गई एनएचएआई की सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये जिसमें स्कूटी व बाइक टकराती हुई मिली । दोनों ही गिर गये तथा बाइक सवार व्यक्ति भी मौके पर उपस्थित रहे।

इसके बाद जो व्यक्ति वहां उपस्थित थे। उनसे से भी पूछताछ की गई तो बताया गया कि महिला ने एक्सीडेंट की घटना बताई है । महिला से पुलिस द्वारा संपर्क किया गया परंतु उसने कोई भी कार्यवाही कराने से मना कर दिया, बाद में उसने प्रार्थना पत्र प्राप्त कराया। जिसके ऊपर जांच की गई। जांच दौरान ये पाया गया कि रेनू अपने पति विनीत पुत्र सिंहराज से मिलने डासना जेल गई थी जो कि क्राइम नंबर 56/23 थाना खोड़ा में धारा 302 तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत बंद है।

वायरल वीडियो करने वाली महिला के पति ने चार साल पहले किया था सुसाइड

एसीपी उपासना पांडे ने आगे बताया कि मीनू कसाना जो ये वीडियो वायरल कर रही है। उसके पति स्व. मोहित ने चार साल पहले परिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली थी। झपटमारी जैसी कोई भी घटना सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त नही हुई है और जो फोटोज मिली है। उनमें भी महिला के गले पर गुलाबी रंग का दुपट्टा दिख रहा है। जो पूरी तरह से उसके गले को कवर कर रहा है। किसी भी प्रकार का कोई चेन प्रदर्शित नहीं है तथा चेन भी महिला के पास उपस्थित है। इस तरह की वीडियो वायरल करने के लिए आम जनमानस में भय व्याप्त कराने के लिए और भ्रामक सूचना देने के लिए इन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर