श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 14 श्रद्धालु घायल

जालौन। जालौन में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बच्चों और महिलाओं समेत 14 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें कि यह हादसा उरई कोतवाली क्षेत्र के कुकरगांव स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 20 लोग सवार थे, जो पर्वतपुरा गांव में हुल्का देवी मंदिर पर जवारे चढ़ाकर उरई वापस आ रहे थे। इसी दौरान बोलेरो सामने आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत में एक बच्चे को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है।

वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर