गुरुग्राम: लेपर्ड ट्रैल रोड पंडाला में बाईक एक्सीडेंट में युवती की मौत, कार चालक आरोपी की हुई पहचान

गुरुग्राम। सोमवार को एक व्यक्ति ने थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 06.04.2025 को इसको सूचना मिली कि इसकी बेटी सोमिता (उम्र-28 वर्ष) की गुरुग्राम में एक्सीडेंट से मृत्यु हो गई है। यह घटना किसी बाईक राईडर ग्रुप की बाईक से गिरने से हुई है, इसलिए उस बाईक राईडर ग्रुप की जांच करके उस राईडर ग्रुप कंपनी व उसके संचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए।

इस शिकायत पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान के दौरान लेपर्ड ट्रैल रोड पर बाईक का एक कार से एक्सीडेंट होना ज्ञात हुआ, जिसमें सोमिता नामक युवती की मृत्यु हो गई थी।

कार चालक आरोपी की पहचान कर ली गई है तथा कार को पुलिस कब्जा में लिया जा चुका है। शिकायतकर्ता द्वारा जिस कंपनी के खिलाफ अभियोग अंकित करवाया गया है उनके खिलाफ भी अनुसंधान किया जा रहा है। अभियोग में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

उपरोक्त अभियोग में मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग