
- क्रू ने शूट कीं कई लोकेशन, जाने माने सितारे मिक्की मखीजा समेत कई कलाकार बरेली पहुंचे
बरेली। धीरे धीरे ही सही बरेली फिल्म वालों की पसंद बनता जा रहा है। हाल ही में तमिल फिल्म मेड इन इंडिया को बरेली में शूट किया गया। बरेली में डेलापीर की अनाज मंडी से लेकर कई लोकेशंस पर फिल्म को शूट किया गया। जाने माने सितारे मिक्की मखीजा समेत कई कलाकार बरेली पहुंचे। बरेली में इस शूटिंग को लाने का श्रेय शौर्य कटिहा को जाता है, जो कि जाने माने कास्टिंग डाइरेक्टर, लेखक और कलाकार हैं और बरेली के बेटे हैं। व्यवसायी चन्द्र भान कटिहा के बेटे शौर्य लम्बे समय से फिल्मों के लिए काम कर रहे हैं।
शौर्य खुद को ‘स्कूल ड्राप आउट’ कहते हैं मगर उनकी कलात्मकता जबरदस्त है। सालों पहले उन्होंने ठाना कि उनको रचनात्मक काम करना है। दिल और दिमाग की क्रिएटिविटी काम आई और शौर्य ने मुंबई को अपना दूसरा घर बना लिया। एक कलाकार, लेखक, डांसर और कास्टिंग डाइरेक्टर के रूप में अपना कैरियर शुरु किया।
शौर्य का नाम टायलेट एक प्रेम कथा, इंडियाज मोस्ट वांटेड, ओटीटी की सिरीज मिर्जापुर से भी जुड़ा और लेखक के रूप में बोस..डी.के और जन्मदिन के लड्डू से भी। यही मल्टी टेलेंडिट शौर्य कटिहा बरेली में अपनी कंपनी की पूरी क्रू के साथ आये हुए हैं। इन दिनों नेटफिलिक्स के एक प्रोजेक्ट के साथ काम कर रहे कटिहा बताते हैं कि फिल्म मेड इन इंडिया के डाइरेक्टर पोन शंकर हैं।
इसमें दादा पोते की स्टोरी है, जो जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को चित्रित करती है। इसमें मिक्की मखीजा, त्रिहान, अभिनव गोस्वामी जैसे जाने माने कलाकार हैं। क्रू ने बरेली की डेलापीर मंडी समेत कई स्थानों पर फिल्म को शूट किया है। शौर्य के मुताबिक उम्मीद है कि यह फिल्म कमाल की साबित होगी। फिल्म निर्माण के सभी पक्षों पर इसमें बारीकी से काम किया गया है।