
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर लगातार मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चला रहे हैं उसी क्रम बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अंतरराज्यीय तस्करों को 5 किलो 200 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
एसपी भूकर जी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह की टीम ने सफलता पाई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान जालौन निवासी अनवार अली और कानपुर देहात निवासी मनोज तिवारी के रूप में हुई है। वहीं एसपी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा।
तलाशी में चरस के अलावा 9500 रुपये नकद भी बरामद हुए। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे बिहार के रक्सौल से चरस लाकर विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। मनोज तिवारी पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति –
एसपी दीपक भूकर ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस की विशेष टीम इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।