
- मौके पर पहुंचे भीम आर्मी तथा प्रशासनिक अधिकारी
पिसावां-सीतापुर। विभरापुर गांव पहुंची भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष की टीम मौके मिले एसडीएम व सीओ से वार्ता कर कहा कि गांव मे फैली अशांति को आगे न बढाया जाय उन्होंने गांव के लोगों द्वारा भी शांति बनाये रखने की बात कही तथा एसडीएम से गांव के एक व्यक्ति के निजी जमीन पर नियम के तहत मूर्ति को स्थापित करने के लिये भी कहा वहां पर एसडीएम को जमीन भी दिखाई। इस अवसर पर मौके पर ग्रामीणों ने भी अवैध रूप से महापुरुषों की मूर्तियों को रखने पर अपनी गलती स्वीकार किया कहा गांव के लोग अशिक्षित है।
पिसावां के विभरापुर गांव मे सोमवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष राकेश राजवंशी अपनी टीम के तहसील अध्यक्ष विनोद भारती, आल के चौधरी, सरोज गौतम, आकाश जाटव तथा सोनू गौतम के साथ विवादित महापुरूषों के मूर्ति को रखने वाले स्थान पर पहुंचे वह गांव मे भ्रमण कर गांव के लोग से बातचीत की जिसके बाद मौके मौजूद एसडीएम शशिबिंदु द्विवेदी, सीओ विशाल गुप्ता, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर से मिल कर बताया कि शोशल मीडिया द्वारा गांव मे अशांति का माहौल बना है। उन्होंने अधिकारियों से निवेदन किया गांव मे अधिक अशिक्षित है गांव के लोगों को नियम कानून के तहत महापुरुषों की मूर्तियों को स्थापित करना चाहिए था।
उन्होंने अधिकारियों से निवेदन किया कहा गांव के निवासी बिपिन पुत्र बाबू राम अपनी जमीन दे रहे है जिसमें नियमों के आधार पर स्वीकृति प्रदान कर महापुरुषों की मूर्तियों को स्थापित करा दिया जाय जिस पर एस डीएम ने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महापुरूषों की मूर्तियों को रखने के लिये जिला स्तर से कार्यवाई हो जिससे लोग विधिक नियमों के तहत मूर्तियों को रख सकें। इस मौके पर जमीन भी देखी। वहीं मौके पर ग्रामीणों ने भी गलती होना स्वीकार किया। जिला अध्यक्ष ने भी ग्रामीणों को विवाद आगे न बढाने की बात कही जिस पर ग्रामीण सहत रहे।
इस मौके एसडीएम शशिबिंदु द्विवेदी ने बताया भीम आर्मी के अध्यक्ष द्वारा गांव मे शांतिव्यवस्था बनाये रखने की बात की तथा गांव के एक व्यक्ति के खेत मे नियमों के अनुसार मूर्तियों को रखने की बात की गयी गांव मे माहौल पूरी तरह शांति है।