
देहरादून से दूल्हा मुहम्मद साबिर अपनी बारात
— MAHFOOZURRAHMAN (@BHAI_BADRI_313) April 7, 2025
लेकर बिजनौर के एक गाँव में आया हुआ था
साली ने जूते छुपाने वाली रस्म के 50 हज़ार रुपए मांगे
दूल्हा पक्ष 5 हज़ार रुपए देने पर राजी हुआ तभी दुल्हन
पक्ष में से किसी ने दूल्हे को भिखारी बोल दिया
व दुल्हन पक्ष के लोगो ने बंधक बनाकर मारपीट की pic.twitter.com/sM94rBusbq
रस्म में हुई लड़ाई
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के चकराता निवासी मुहम्मद शब्बीर शनिवार को अपने परिवार के साथ बारात लेकर बिजनौर पहुंचा. दोनों पक्ष काफी खुश नजर आ रहे थे. शादी की रस्में निभाई जा रही थीं, लेकिन जब जूता छिपाने वाली रस्म की बारी आई तो स्थिति बिगड़ गई. दुल्हन की भाभी ने शब्बीर के जूते चुरा लिए और उसे वापस पाने के लिए 50 हजार रुपये नेग के तौर पर मांगे. शब्बीर ने 5,000 रुपये दे दिए. इसके बाद दुल्हन पक्ष की कुछ महिलाएं उसे (शब्बीर) भिखारी कहने लगीं.बिजनौर में बारात खुशियों की जगह बवाल लेकर आई!
— Pintu Yadav (@pintu_amethi) April 6, 2025
जूते छुपाई की रस्म में 50 हजार vs 5 हजार पर हुआ विवाद,
"भिखारी" शब्द बना चिंगारी—दोनों पक्ष भिड़े, मारपीट और बंधक बनाने तक बात पहुंची।
अब पुलिस कर रही है जांच।#Bijnor #ViralNews #IndianWeddings pic.twitter.com/VEbkhOK9O8