बहराइच: टस्कर हांथी से बाल बाल बचे पर्यटक एवं पत्रकार

बहराइच। कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग में जंगल व जंगल से सटे आबादी में जंगली हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया है। रविवार की शाम चार बजे के करीब कतर्नियाघाट एंट्री गेट व कस्टम कार्यलय के सामने करीब आधे घंटे तक एक टस्कर हाथी सड़क पर डटा रहा। इस दौरान वन विभाग के चौकीदार सत्यप्रकाश व कवरेज के लिए कतर्नियाघाट जा रहे पत्रकार जुनैद खान के बाइक के पीछे टस्कर चिंघाड़ते हुए दौड़ पड़ा इस बीच दोनों सहम गए पास मौजूद वन कर्मियों और पर्यटकों के हाका लगाने पर हाथी शांत हुआ।

हाथी के दौड़ाने की घटना में दोनों बाइकसवार बाल-बाल बच गए। हाथी के सड़क पर डटे रहने के बीच करीब आधे घंटे तक पर्यटन व आवागमन बाधित रहा। उप वन क्षेत्राधिकार मयंक पांडे ने वन कर्मियों को तैनात कर राहगीरों को सतर्कता से आवागमन करने को कहा। हाथियों के मूवमेंट बढ़ने से जंगल से सटे गांवों में गजमित्रों की टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें