महराजगंज: इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज और लापरवाही का लगाया आरोप

पनियरा, महराजगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इलाहाबाद चौराहे पर रविवार की शाम इलाज कराने आये एक झोलाछाप के यहां मौत हो गई। जिंदा होने के आस में परिजन उसे एम्बुलेंस से पीएचसी पनियरा लाये जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। मृतक की तीन नाबालिग बेटियां व एक पुत्र हैं। उसके पास खेती नहीं है और वह बेहद गरीब है।

ग्राम पंचायत सोहास निवासी 40 वर्षीय विजय प्रताप विश्वकर्मा रविवार की शाम इलाहाबाद चौराहे पर उक्त डाक्टर के यहां इलाज के गया था। उसे बुखार था। झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में ही वह बैठा था और उसका इलाज चल रहा था कि उसे खून की उल्टी होने लगी। उसने मौके पर सी दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन जिंदा होने की आस में उसे पीएचसी लाये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की नाबालिग तीन बेटियों , एक बेटे व पत्नी सहित परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। पत्नी आंगनवाड़ी में सहायिका है। बताया गया कि उक्त डाक्टर गोरखपुर जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट निवासी है। इलाहाबाद में मेडिकल स्टोर खोल कर मरीजों की भर्ती व इलाज करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल