पीलीभीत में हाथ से उखड़ रही लाखों रुपए की लागत से बनी सड़क: वीडियो वायरल

गजरौला, पीलीभीत। लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। योगी सरकार की जीरो टॉरलेंस नीति को आंख दिखा रहे लोक निर्माण विभाग का मरौरी ब्लॉक में एक और ताजा मामला सामने आया है ।

योगी सरकार अच्छी सड़के बनाकर जनता का आवागमन सुगम बनाने के लिए करोड़ों रुपए का बजट जारी करती है वहीं, लोग निर्माण विभाग के अधिकारी ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते लाखों रुपये ठिकाने लगा रहे हैं। गजरौला थाना क्षेत्र के कल्यानपुर नौगवां नहर से लेकर दियुरी तक डेढ़ किलोमीटर की सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग से बनाई जा रही है। 500 मीटर सीसी सड़क का आधा अधूरा निर्माण पहले हो चुका है। 1 किलोमीटर पर पीसी का कार्य चल रहा है।

सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाया। निर्मला अधीन सड़क पर डामर पापड़ की तरह उखाड़ रहा है जिसकी वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। फिलहाल विभाग में भ्रष्टाचार हावी है और किस तरह ग्रामीणों को अधिकारी धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।

अजय सिंह अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि कल्यानपुर नहर से लेकर दियुरी गांव तक डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण कराया जा रहा है, 500 मीटर सीसी रोड का निर्माण हो चुका है। 1 किलोमीटर पर पीसी का निर्माण कार्य चल रहा। किसी ने सड़क से ट्रैक्टर निकाल दिया इस वजह से रोड उखड़ गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर