बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

  • घर में रखा गैस सिलेंडर फटा ,एक महिला सहित युवक घायल

मिहींपुरवा/बहराइच l मोतीपुर थाना क्षेत्र के पेटरहा गांव में शनिवार की सुबह 10 बजे एक फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। मिहींपुरवा विकासखंड के पेटरहा गांव निवासी रमेश पुत्र रामगोपाल के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग इतना भीषण था कि घर से गृहस्थी का कुछ भी सामान नहीं निकाल पाये।

गृहस्थी का सारा सामान, अनाज , कपड़े नगदी आदि जल कर राख हो गया।घर में भरा रखा गैस सिलेंडर गर्म होकर फट गया। जिससे पड़ोस की महिला परमजोती पत्नी लालसहन व विकास पुत्र लालजी को चोट लग गई और जल गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी।

ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चला कर आग पर काबू पाया लिया। घर में रखा अनाज कपड़े लते एवं घर गृहस्ती के समान जलकर राख हो गए। उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे ने बताया कि राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को मौके पर भेजा है। जांच रिपोर्ट के बाद अहेतुक सहायता दी जाएगी।

वही घटनास्थल पर मौजूद लेखपाल प्रमोद कुमार ने बताया कि निरीक्षण किया जा रहा है फूस के मकान में आग लगी है कोई जनहानि नहीं हुई है l नुकसान का आकलन करके आवश्यक कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर